L19. रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की ओर से शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सुगम करने के संबंध में ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक, वन और टू तथा शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. डीसी ने कहा कि 10वीं व 12वीं की सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 और 27 फरवरी से रांची के विभिन्न केंद्रों पर प्रारंभ हो चुकी है. अंतिम परीक्षा 5 अप्रैल को है. इन पूरे दिनों में छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर जाने के दौरान जाम की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए तय समय सुबह 10.30 बजे से पहले सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि बच्चे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सके.