L19 DESK : पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों मंत्री खुद बिहार के राजगीर स्थित ग्लास ब्रिज को देखने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उसके प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया. वहीं, गलास ब्रिज के निरीक्षण के बाद मंत्री ने झारखंड में भी जल्द ही ऐसे एक गलास ब्रिज के निर्माण की बात कही है.
जंगल सफारी का भी करेंगे निर्माण
आपको बता दें कि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गलास ब्रिज के साथ जंगल सफारी के निर्माण की भी बात कही है. इसके अलावा भी उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को और कैसे बढ़ाया जाए इस पर हम और हमारी सरकार काम कर रही है. हालांकि, ग्लास ब्रिज का निर्माण कहां किया जाएगा इस पर उनकी विभाग काम कर रही है. अभी तक कोई जगह चिंहित नहीं की गई है.