L19 DESK : रांची में आय दिन जमीन विवादों के कारण हत्या, मार पिट, खून खराबा जैसे मामले सामने आ रहे। इन मामलो पर कारर्वाही करते हुए रांची पुलिस से सभी जमीन कारोबारियों की कुंडली निकालनी शुरू कर दी है। इसके तहत जमीन कारोबार से जुड़े लोगों को अपना बैंक खाता का विवरण, अपना और अपने परिवार के लोगों की संपत्ति का ब्योरा, तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड व आधार कार्ड की प्रति संबंध क्षेत्र के थाने में जमा करना होगा। इसके अलावा जमीन कारोबारियों को कार, ट्रक, बाइक आदि का रजिस्ट्रेशन नंबर, मालिक का नाम और उसका मूल्य भी बताना आवश्यक है।
इन जमीन कारोबारियों की जानकारी की रिपोर्ट को एसपी के पास भेजा जाएगा। तमाम रिपोर्ट की समीक्षा के बाद उन कारोबारियों पर कार्रवाई होगी, जिन्होंने जमीन कारोबार से अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। वहीं, जमीन कारोबारियों पर थाना स्तर से धारा-107 के तहत भी कार्रवाई की जायेगी, ताकि वे जमीन की खरीद-फरोख्त के दौरान किसी तरह से विधि-व्यवस्था की समस्या न खड़ी कर सकें। जिन जमीन कारोबारियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज हैं, उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी, ताकि वे किसी भी हिंसक वारदात को अंजाम न दे पायें।
एसपी के स्तर पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जमीन कारोबारियों और उनके परिजनों के नंबरों से किस-किस से बात की गयी है, इसकी भी पड़ताल करें। पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के जमीन कारोबारियों से उनकी चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ करेगी. इस दौरान जमीन कारोबारियों को अपना घर या फ्लैट, गोदाम, जमीन और दुकान आदि का ब्योरा पुलिस को देना होगा। पुलिस कारोबारी से उक्त संपत्ति का बाजार मूल्य की भी जानकारी लेगी। फिर अपने स्तर से जमीन कारोबारियों की संपत्ति का बाजार मूल्य पता करेगी।