
L19 DESK : साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में कमाई करने के आरोपी व पत्थर खदान संचालक टिंकल भगत ने ईडी कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। यह याचिका उसने अपने अधिवक्ता सुधीर कुमार के माध्यम से दायर की है। साहिबगंज अवैध खनन मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। टिंकल भगत को ईडी ने 7 जुलाई को गिरफ्तार किया था। एक हजार करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अवैध पत्थर उत्खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का खास सहयोगी माना जाता है।
