
L19/Ranchi : ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत आपसी विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। यह घटना जिला के ओरमांझी थाना क्षेत्र के गूंजा देवनजारा टोला के झांझी रेलवे स्टेशन पास हुई है। जहां गुरुवार लगभग 11 बजे दो परिवार के बीच हुए आपसी विवाद में तीन लोगों की लाठी, डंडा और दाऊली से मारकर हत्या कर दी गई है। मृतकों में जनेश्वर बेड़िया (उम्र 42 वर्ष), सरिता देवी (उम्र 39 वर्ष) और संजू देवी (उम्र 25 वर्ष) शामिल है।
बताया जा रहा है की जानवर द्वारा फसल खा जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसकी परिणीति खून खराबा में हो गया और तीन जाने चली गई। एसपी ग्रामीण हारिस बिन ज़मा ने बताया कि यह पुराना पारिवारिक विवाद है। दो रिश्तेदार परिवारों के बीच पहले भी जानवरों के मुद्दे पर तीखी नोकझोंक और विवाद हुआ था। पता चला है कि जानवों ने खेत में घुसकर फसल बर्बाद कर दी थी। फिर वही घटना दोहराई गई और मारपीट और खून-खराबा हुआ। तीन लोग मारे गए हैं।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या पुलिस बल तैनाती कर दी गई है और पुलिस ने सभी तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जानवर चराने को लेकर विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। गूंजा देवनजारा टोला में तनान को देखते हुए ग्रामीण एसपी इलाके में कैंप कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वारदात के कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। यह घटना रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के गूंजा देवनजारा टोला के झांझी रेलवे स्टेशन पास हुई। मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, हालात को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात है।
