L19/Dhanbad : धनबाद जिले के तोपचांची थाना अंतर्गत रामकुंडा के रेलवे साइडिंग में कार्य कर रहे एनसीपीएल कंपनी के कर्मचारियों से रंगदारी की मांगने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को धनबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी है।
संजीव कुमार ने बताया कि रंगदारों के द्वारा संगठित गिरोह ने एनसीपीएल कंपनी के कर्मचारियों से मोटी रकम की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद ग्रामीण एसपी तथा सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की तलाश मे जुट गई । छापेमारी के दौरान घटना में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन सिक्सर, एक कट्टा, 22 जिंदा गोली, आठ मैगजीन, चार मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद की गई। संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। इनमे से दो अपराधी पूर्व से कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार अपराधी में अकील हाशमी उर्फ रज्जाक, अहमद इमरान खान, शमशेर नगर पाण्डरपाला भूली निवासी तथा मिठू सिंह उर्फ अमरिंदर धनसार निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
वही एसएसपी ने बताया कि कोयलांचल में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कारवाई कर रही है। जल्द ही कोयलांचल में दहशत फैला रहे संगठित गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।