RANCHI : चलिए यह तो तय हो गया कि इस बार का नगर निकाय चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से होने जा रहा है, हालांकि भाजपा बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर यह कह कर विरोध कर रही है कि इससे धांधली होगी. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव भी बैलेट पेपर से होते आ रहे हैं. साथ ही दलगत आधार पर चुनाव न होने को लेकर भी भाजपा विरोध कर रही है.
इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संचालित करने लिए सभी आरओ और एआरओ को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. 16 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चुनाव प्रक्रिया को नियमानुसार एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने की जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : ट्रिपल टेस्ट के बाद ओबीसी को नगर निकाय में कितनी सीटें मिली

मेयर और पार्षद के लिए अलग-अलग पेपर
इस बार बैलेट पेपर से चुनाव होने के कारण एक ही बैलेट बॉक्स में मेयर और पार्षद को वोट देना होगा. इसके लिए मेयर और पार्षद के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे. मेयर का बैलेट पेपर पिंक कलर का जबकि पार्षद का बैलेट पेपर सफेद रंग का होगा. चुनाव चिन्ह के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को 50-50 चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराया है, जिसे नामांकन के पश्चात प्रत्याशियों को आवंटित किया जाएगा.
सभी तरह की तैयारियों और प्रशिक्षण को पूरा कराने के बाद संभावना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड की किशोरियों को मिल रहा है सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ
