L1/Ranchi : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र इन दिनों जारी है। सत्र के तीसरे दिन 8111.77 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा से पास हो गया। बजट पर चर्चा के बाद ध्वनिमत से बजट पारित कर दिया गया। इस बीच सरकार की ओर से जवाब देते हुए वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य के 20 लाख और लोगों को राशनकार्ड से जोड़ेंगे। इसमें भी लोग छूट जाते हैं तो अगले वित्तिय वर्ष मे उन्हें इस प्रक्रिया से जोड़ा जायेगा।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के जरिये यूनिवर्सल फूड सिक्योरिटी की तरफ बढ़ेंगे। हर भूखे और जरूरतमंद का पेट भरने का काम किया जायेगा। डॉ रामेश्वर उरांव ने वाणिज्य कर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड में अबतक 15 हजार करोड़ से अधिक का वाणिज्य कर नहीं प्राप्त होता था। पिछले साल 21 हजार करोड़ से अधिक का वाणिज्य कर प्राप्त हुआ है। अगले साल 24 हजार करोड़ का टारगेट है। उन्होंने बताया कि सरकार कर्ज कम और आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
वहीं, इसे लेकर आजसू पार्टी से विधायक लंबोदर महतो ने कटौती प्रस्ताव लाया था। इस पर बोलते हुए उन्होंने सरकार से पूछा है की सरकार ने दूसरा अनुपूरक बजट किस आधार पर लाया गया है, जबकि अब तक मूल बजट की ही 51.06 प्रतिशत राशि खर्च हो सकी है। ऐसे में इस अनुपूरक बजट को लाने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि सरकार में राजस्व प्राप्ति की स्थिति बहुत दयनीय है। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
इस दौरान उन्होंने विस्थापन आयोग के स्थापना की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थापना होने से ही पुनर्वास और नियोजन के लिए ठोकर खा रहे लोगों की समस्या का निराकरण होगा। उन्होंने मांग की है कि झारखंड आंदोलनकारियों का 58 हजार आवेदन चिन्हितिकरण के लिए पेंडिंग है, उन्हें चिन्हित जल्द ही किया जाना है।