L19/Ranchi : रांची जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार देर रात को फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गयी। आग लगने की जानकारी मिलते ही 10 अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पहुंची। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। आग की लपटें काफी तेज थी, जिसके कारण अग्निशमन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग लगने से दुकान में रखे लाखों के फर्नीचर जलकर राख हो गये ।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी दुकान में आग
बता दें की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकान में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी और यह धीरे धीरे पूरे दुकान में फैल गयी । स्थानीय लोगों ने अगलगी की जानकारी पुलिस, अग्निशमन विभाग और दुकान मालिक को दिया । सूचना मिलते ही दमकलकर्मीयोंं कि गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।