L19 DESK : सरहुल पर्व को लेकर जगलाल पाहन ने पूजा अर्चना करने के बाद भविष्यवाणी कर कहा कि इस वर्ष सामान्य बारिश होगी । उन्होंने राजधानी के हातमा स्थित सरना पूजा स्थल पर प्रकृति पर्व सरहुल की पूजा अर्चना की. इस मौके पर रखे गये घड़े का जल स्तर बढ़ा हुआ पाया गया. जल रखाई पूजा के बाद जगलाल पाहन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि झारखंड में सामान्य बारिश होगी । राज्य के दक्षिणी हिस्से में अधिक बारिश होगी।
अच्छी बारिश होने से फसलों के भी भरपुर पैदावार होगी । उन्होंने सरहुल पर लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि प्रकृति को बचाना जरूरी है । मौके पर पांच मुर्गा और मुर्गी की बली दी गयी. उन्होंने कहा कि केकड़ा की उत्पति समुंद्र की मिट्टी से हुआ है । जान बचाने के लिए पूर्वजों ने केकड़ा का लिया था सहारा । इसलिए प्रकृति से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगा कर धरती को संरक्षित करना चाहिए ।