L19/Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में लगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर को हटाने पर सियासी तेज हो गई है। झामुमो ने इसे मुख्यमंत्री और आदिवासियों का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। JMM प्रवक्ता विनोद पांडेय ने इसे सरकार, सीएम और JMM के प्रति दुर्भावना पूर्ण कृत्य करार देते हुए उसकी निंदा की है। सभी अखबारों में प्रमुखता से छपी थी खबर झामुमो नेता विनोद पांडेय ने सीपी राधाकृष्णन के कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर हटाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से जगह दी है। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर चाहे राजभवन के इशारे पर हटाई गई हो या इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों के आदेश से दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सवाल केवल मुख्यमंत्री का नहीं है बल्कि यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा यह बर्दाश्त नहीं करेगा। यह अस्मिता पर हमला है। कार्यक्रम के बाद लगा दी गई सीएम की तस्वीर मामला दरअसल 1अक्टूबर का है। रांची विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में भारत स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
बता दे की राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि थे। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल के आने से पहले राजभवन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मुख्यमंत्री की तस्वीरें हटवा दी गई। बाद में सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर दोबारा लगा दी गई।