L19 DESK : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 25,996 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति में अभी देरी हो सकती है। अभी तक नियमावली में संशोधन नहीं किया गया है। नियमावली मे संशोधन होने के बाद ही स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को मंजूरी के लिए कार्मिक विभाग और वित्त विभाग को भेजा जाएगा। राज्य में 50 हजार सहायक शिक्षकों की होनी है। नियुक्ति झारखंड में 50 हजार सहायक शिक्षकों नियुक्ति होनी है। ये प्रारंभिक स्कूलों में बहाल होंगे।
विभागों की सहमति मिलने के बाद ही इस पर कैबिनेट को मंजूरी दी जाएगी । इसके बाद शिक्षा विभाग कार्मिक विभाग को 25,996 पदों पर नियुक्ति करने की अनुशंसा भेजेगा और फिर कार्मिक विभाग इस अनुशंसा की अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना आने के बाद ही जेएसएससी इसका विज्ञापन निकलेगा । वर्तमान स्थिति देखने से जून से ही नियुक्ति प्रक्रिया के आवेदन लिये जाने के उम्मीद लग रहे हैं।
सहायक शिक्षकों की नियुक्ति दो चरणों में किया जाएगा
पहले चरण में 25,996 और दूसरे चरण में 24,004 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। सहायक शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान व 2400 व 2800 का ग्रेड पे दिया जाएगा। इस आधार पर उन्हें 26 हजार से 28 हजार रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा। पूर्व में सहायक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति 9300-34,500 के वेतनमान और 4200 के ग्रेड पे पर होती थी। इससे उन्हें नियुक्ति के साथ 35 हजार से ज्यादा वेतन मिलता था। नई नियुक्ति प्रक्रिया में नियुक्त होने वाले शिक्षकों का वेतन उन तक पहुंचने में काफी विलंब हो सकता है।
सीएम हेमंत ने इसी माह की थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने की थी इसी माह नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने 2 मई को घोषणा की थी कि इसी महीने 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । वहीं, इस साल के अंत तक 24 हजार अन्य शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य में करीब 1 लाख शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार है। इसमें 2013 शिक्षक पात्रता परीक्षा के बचे हुए सफल 48 हजार और 2016 टेट परीक्षा के 53 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। 2016 टेट सफल अभ्यर्थियों को सात साल से कोई मौका नहीं मिला है, जबकि 2013 टेट वाले अभ्यर्थी 2015-16 की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं।