L19/Ranchi : ईडी की ओर से दिल्ली के शांति निकेतन स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर छापेमारी के बीच झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी की कार्रवाई असंवैधानिक है। पिछले 2- 3 दिनों से राज्य में जिस तरह से गहमागहमी का माहौल बताया जा रहा है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। पार्टी की ओर से महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ व्यक्तिगत कारणों से दिल्ली गये हैं। उन्होंने 31 दिसंबर को ईडी को अपने आवास में पूछताछ के लिये बुलाया है। दोपहर 1 बजे का समय भी तय किया है, इसके बावजूद मौजूदा कार्रवाई करने का कोई वाजिब कारण नहीं समझ आ रहा है।
वहीं सोहराई भवन को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम सोरेन का इस भवन से कोई लेना देना नहीं है। भवन का काम उनकी पत्नी कल्पना सोरेन देखती हैं। चुनाव आयोग को इसकी जानकारी है। पार्टी महासचिव ने आगे कहा कि ईडी जिस जमीन को अपनी कार्रवाई का आधार बना रही है, वह दरअसल भुईंहरी जमीन है। इसे खरीदा बेचा नहीं जा सकता है। इस मामले में हेमंत सोरेन ने 20 जनवरी को ईडी की टीम को अपने रांची स्थित आवास में पूछताछ करने की मंजूरी प्रदान की थी। पूछताछ करीब साढ़े सात घंटे की चली जहां उनसे मात्र 17-18 सवाल ही पूछे गये।