
L19/Bokaro : जैनामोड फुसरो रोड में रोज होती छोटी बड़ी दुर्घटनाओं पर कमी लाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने का काम शुक्रवार से शुरू हो गया । यह पहल उपायुक्त ने की है। विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा ने बताया कि जैनामोड मिश्रा साइड से तांत री भाया खुटरी ठाकुर टांड़ तुपकाडीह नहर किनारे कलाली चौक आदि स्थानों में ब्रेकर लगाया जायेगा।
इसके लिए विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनुप सिंह ने कई बार अनुशंसा कर उपायुक्त को देने का काम किया है।फिलवक्त राजकीय पॉलिटेक्निक खुटरी के समीप दो स्थानों में तथा तांत री मां दुर्गा चौक के पास लगाया गया है।
