MAJHGAWAN/CHAIBASA : 01 और 02 जनवरी 2026 को पिकनिक न मनाएँ! इस उद्देश्य को लेकर सोनापोस पंचायत के बड़ा बेलमा मुखिया टोला में आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने नुक्कड़ सभा किया. उस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने राजाबासा,जगन्नाथपुर और खरसावाँ चलने के लिये अनुरोध किया गया.
इसे भी पढ़ें : खुलासा : ST की जमीन मिश्रा जी के नाम म्यूटेशन, जिला प्रशासन की तहकीकात से पहले Loktantra19 की पड़ताल
01 और 02 जनवरी का इतिहास
गुरूवार को आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा के अगुवाई में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ. लोगों को बताया गया कि 01 और 02 जनवरी को खरसावाँ,जगन्नाथपुर,सेरेंगसिया और ओडिशा के कलिंगानगर में अपनी सीमा क्षेत्र में बाहरी आक्रमण, ब्रिटिश हुकूमत और भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आवाज देने वाले आदिवासी ‘हो’ समाज के लोगों को अलग-अलग जगहों पर गोली-बंदूक चलाकर तथा फाँसी की सजा देकर अनगिनत लोगों की हत्या की गयी थी. हमारे समाज लोगों के लिए यह ऐतिहासिक घटना का दिन है. इस दिन हम सभी पिकनिक न मनाकर काला दिवस के रूप में मनायें. इससे संबंधित सामाजिक जागरूकता की दिशा में कई ऐतिहासिक घटना के जानकारियों को ग्रामीणों के सामने रखा गया.
लोगों को इसलिये जागरूक किया जा रहा है कि 01 और 02 जनवरी के आस-पास बेलमा डैम में भी कई लोगों के द्वारा पिकनिक मनाने का सिलसिला चल रहा है. इससे शहीदों का खुला अपमान हो रहा है, सामाजिक रूप से इस पर रोकथाम लगाना जरूरी है. शहीदों के सम्मान में उस दिन पिकनिक न मनाने के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया गया.
इसे भी पढ़ें : ECL परियोजना में गोलीबारी, डोजर जलाने की कोशिश : हथियारबंद अपराधियों ने की फायरिंग, कर्मियों में मची अफरातफरी
कौन-कौन थे शामिल
इस अवसर पर आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, जिला कमिटी के सदस्य सिकंदर तिरिया, प्रखंड कोषाध्यक्ष अमर चातार, सदस्य रंजीत जेराई, जगराई चातार, निरंजन चातार,बिनु सिंह चातार, गोविंद चातार, जगदीश चातार, कुन्ती चातार, चंन्दु कुई, बासमति चातार, बुधराम चातार आदि लोग मौजूद थे.
