L19 : झारखंड सरकार ने लोहरदगा की प्रक्षीकहू ऐथलीट अंजली उरांव की मपुत मामले पर पाँच सदासीय जांच कमेटी का गठन किया है । खेल निदेशालय के तरफ से यह कारवाई की गई है ताकि अंजली मौत मामले की जल्द जांच हो सके । जेएसएसपीएस हॉस्टल पहुंचे अंजली के परिजनों की माने तो यहां खिलाड़ीयों को बेहतर सुविधा देने की जरूरत है, तब जाकर यह देश के लिए मेडल जीत सकते हैं । अब इस घटना के बाद खिलाड़ियों के मां में डर समा गया है, यहां उनके बच्चों को सुरक्षित रखा जा रहा है कि नहीं इसे लेकर भी मन सशंकित है। अंजली की बड़ी बहन किरण उरांव ने भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उनके अनुसार अंजिल पर पूरे पिरवार को भरोसा था कि वह एक दिन परिवार की आर्थिक स्तिथि को बेहतर करेगी और राज्य के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करेगी लेकिन असमय अंजिल की मौत हो गई। पिरवार के लिए यह समय सबसे कठिन दौर है । मौत के कारणों का पता चलना भी जायद जरूरी है ।