BOKARO : बुधवार को बोकारो स्थित शिबू सोरेन स्मृति भवन में बोकारो डीसी अजय नाथ झा एवं बोकारो विधायक श्वेता सिंह की मौजूदगी में बोकारो जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेला व साहित्य संगोष्ठी “शब्द सरिता महोत्सव 2026” की शुरुआत की गई. दो दिवसीय यह कार्यक्रम 07-08 जनवरी तक आयोजित है. पहले दिन इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र शामिल हुए.

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया. इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. अतिथियों का स्वागत सम्मान शॉल एवं स्मृति चिन्ह दे कर किया गया.
इसे भी पढ़ें : “बोकारो शब्द सरिता महोत्सव 2026” की तैयारी में जुटा बोकारो प्रशासन

क्या कहा बोकारो डीसी ने
सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी अजय नाथ झा ने कार्यक्रम के महत्व के बारे में कहा कि जिला प्रशासन का कार्य केवल विधि व्यवस्था या विकास करना नहीं है बल्कि ज्ञान, बुद्धि का संरक्षण और इन सभी के विकास का दायित्व भी है. उन्होंने जिला वासियों को आश्वस्त किया कि यह आयोजन केवल ‘वन टाइम’ नहीं है बल्कि प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन होगा. इस बार सिर्फ दो दिन का कार्यक्रम है अगली बार से कोशिश होगी कि यह आयोजन 7 दिवसीय हो.
बोकारो डीसी ने किताबों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को किताबें पढ़नी चाहिए. मैं भी पढ़ने की कोशिश करता रहता हूं. समयाभाव के बाद भी मेरे हाथ में एक किताब जरूर होती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मेले में जरूर आएं और कम से कम एक किताब अवश्य खरीदें.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में “शब्द सरिता महोत्सव” का आयोजन और स्थानीय रचनाकारों की अनदेखी

बोकारो विधायक ने कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम का सौ फीसदी लाभ लेना चाहिए. उन्होंने पुस्तकों का महत्व बताते हुए किताब को मां के बाद का दर्जा दिया. बोकारो विधायक ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पूरे जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

इसके बाद मंच पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के एकांकी को पुरस्कृत किया जिसमें सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को दिखाया गया था. अंत में डीसी बोकारो एवं विधायक बोकारो ने किताबों के स्टॉल से कुछ किताबें खरीदीं.
