L19 DESK : झारखंड के विभिन्न सरकारी महकमों में तबादले को लेकर दरबार सजने लगे हैं। हर साल जून और दिसंबर महीने में नियमित ट्रांसफर-पोस्टिंग किये जाने का रिवाज है। ऐसे में जून 2023 का महीना भी चल रहा है। अब आठ दिनों में जून माह भी समाप्त हो जायेगा। ऐसे में अंचल अधिकारी, बीडीओ, डीटीओ, चिकित्सक, वनपाल, हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक, सभी कार्य विभागों में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अन्य स्तर के पदाधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग होना तय है। कई अंचल अधिकारियों ने अपनी सेवाएं कार्मिक विभाग को पैसे के बल पर भिजवा दी है।
सरकार की तरफ से अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों को इधर-उधर किया जाना है। 150 से अधिक ऐसे अधिकारियों का तबादला छह माह से अधिक समय से लंबित पड़ा है। न्यायालय के आदेश पर इनका तबादला हो जाना चाहिए थे। पर इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ये अधिकारी बैठे-बैठे ही अपना वेतनमान ले रहे हैं। लग रही है भारी-भरकम बोली तबादले को लेकर सत्ता के गलियारे में ट्रांसफर-पोस्टिंग लॉबी पूरी तरह सक्रिय़ है। कईयों ने मनचाही पोस्टिंग के लिए पैसे का भुगतान भी कर दिया है।
बताया जाता है कि राजधानी रांची के नामकुम, कांके, रातू और नगड़ी में अंचल अधिकारी की पोस्टिंग के लिए एक-एक करोड़ रुपये तक की बोली लग रही है। वहां सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी भी सात लाख से 10 लाख रुपये तक का दांव खेल रहे हैं। इन सब में से कईयों ने एडवांस की सारी रकम भी दे दी है। जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारियों के नाम पर 30 से 35 लाख रुपये तक का डाक चल रहा है।
इसके अलावा गैजेटेड रैंक के क्लास-1 अधिकारियों का नाम भी कार्मिक-प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग को भेजा जाने लगा है, जिनलोगों ने बोहनी कर दी है। इसमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें यह कहा जा रहा है कि ऊपर वाले नहीं चाहते हैं कि आपका ट्रांसफर हो। ऐसे में उनका पैसा भी डुब रहा है। आइएएस, आइपीएस, डीएसपी स्तर के अधिकारियों के लिए अलग-अलग लॉबिंग राज्य के हेमंत सोरान सरकार की तरफ से आइएएस, अइपीएस, डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। लॉबी के लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से नाम जुड़वाने और कटवाने में लगे हुए हैं।