L19 DESk : धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान को दुबई पैसे भेजने वाले उसके सहयोगी को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तर कर लिया है। पुलिस प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में इस गिरफ्तारी को बड़ा कदम बता रही है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने इस बाबत एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तारी आरोपी का नाम बीर सिंह है। बीर सिंह प्रिंस खान का खासा करीबी है और वो गैंगस्टर के लिए वित्तीय लेनदेन का काम देखता है। इसी के साथ वो दुबई में बैठे प्रिंस खान को रंगदारी के पैसे भी बैंकों के माध्यम से भेजता था।