l19/DESK : जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है जन मुद्दे भी खुलकर सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक जन मुद्दा राजधानी रांची स्थित तुपुदाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जमीन देने वाले चंदाघांसी गांव के लोगों को अपने ही गांव से बेदखल होने का खतरा मंडरा रहा है जिसका परिणाम यह हो रहा कि ये लोग आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं।
इसके विरोध में ग्रामीण विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिए है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित उपायुक्त रांची, एसडीओ रांची,एसएसपी रांची को लिखित आवेदन भी दिया है। आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का चंदा घांसी गांव को बेदखल करने के लिए गलत दस्तावेजों के सहारे लगभग 100 वर्षों के बाद अपने आपको खेवटदार का वंशज बातकर बरताती देवघरिया एवं बालाजी अमरूत बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने आदमियों के सहारे ग्रामीणों को बेदखल करने की तैयारी की जा रही है।इधर मामला दर पकड़ता जा रहा है और ग्रामीण इस बाबा आंदोलन करने को तैयार है ऐसे में विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार भी किया जा सकता है।