L19 DESK : रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का गुस्सा सोमवार को फुट पड़ा । डोरंडा बाजार के फुटपाथ दुकानदार भारी संख्या में डोरंडा थाना परिसर पहुंचे । फुटपाथ दुकानदारों का आरोप था कि इंफोर्समेंट टीम के द्वारा प्रति माह और प्रत्येक दुकानदारों से एक-एक हजार रुपये की मांग की है । दो से छह मार्च के बीच रांची में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान हमारी दुकान उजाड़ दी गयी । हमसे रांची नगर निगम के अधिकारी भी गाहे-बगाहे पैसे लेते रहते हैं।
डोरंडा के मेकॉन मुख्यालय से लेकर सब्जी बाजार तक हमलोग 25 सालों से हम यहां दुकान लगा रहे हैं, और अब इंफोर्समेंट टीम के सो कॉल्ड अधिकारी नीरज सिंह, जीपी तिवारी और अन्य हमें रोज आ कर परेशान करते हैं। पैसा मांगते हैं । हम जायें, तो जायें कहां, हमारे रोजी-रोटी का यही एक जरिया है। इंफोर्समेंट टीम की तरफ से हमें धमकाया जाता है कि पैसा नहीं दोगे, तो दुकान लगने नहीं देंगे। मार्च महीने में आधा महीना तो दुकान जी-20 को लेकर बंद करा दिया गया था। अब खोल भी रहे हैं, तो ये अलग से धमकी दे रहे हैं।