L19/DESK : सीएम नीतीश कुमार के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है। अति विशिष्ट सूत्रों का कहना है कि बिहार में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गंठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार 28 जनवरी को राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और इसके बाद नयी सरकार बनाने का दावा भी उनकी तरफ से पेश किया जायेगा।
इधर जदयू की बैठक में मंत्री संजय झा, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, विजेंद्र यादव, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर और सांसद ललन सिंह आवास से बाहर निकले। माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार की नई सरकार को लेकर मंथन हुआ।