L19 DESK : सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में कल यानी 29 जुलाई को राजधानी में पहलाम जुलूस निकलेगा। बता दे की जुलूस सुबह आठ बजे निकलेंगे और दोपहर 12 बजे तक लेक रोड स्थित मिलन चौक पहुचेंगा। कमेटी के सरपरस्त सईद, धवताल अखाड़ा के साहेब अली, खलीफा रोजन गद्दी, इमामबख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा महजूद, लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा सज्जाद, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, अकीलुर्रहमान, इस्लाम, आफताब आलम के नेतृत्व में जुलूस के मार्ग का निर्धारण किया है।
ये है जुलूस के तय रास्ते
धवताल अखाड़े के सभी जुलूस साहेब अली की सरपरस्ती व रोजन गद्दी के नेतृत्व में भीठा, चंदवे, जयपुर, कोंगे से अपने निर्धारित मार्ग कांके रोड होते हुए रातू रोड, स्व किशोरी सिंह यादव चौक से गुजरकर शहीद चौक पहुंचेंगे. सभी जुलूस सुबह 11 बजे दिन अलबर्ट एक्का चौक पहुंच जायेंगे. यहां से एक साथ मेन रोड, सर्जना चौक, टैक्सी स्टैंड, कुमुद बाबू लेन होते हुए लेक रोड स्थित मिलन चौक पहुंचेंगे।
- बरियातू व मोरहाबादी के जुलूस मेडिकल रोड और करमटोली होते हुए अपने निर्धारित मार्ग से होकर अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेंगे।
- हरमू, गाड़ीखाना, पुरानी रांची के सभी जुलूस एक साथ किशोरगंज चौक, कार्टसराय रोड, जेजे रोड, कोतवाली से होते हुए शहीद चौक पहुंचेंगे।
- लालपुर और थड़पखना के सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्ग एचबी रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेंगे। इमामबख्श अखाड़ा के सभी जुलूस प्रमुख खलीफा महजूद के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी खेत मुहल्ला, नेजाम नगर, मोजाहिद नगर, हिंदपीढ़ी के सभी अखाड़े के साथ ग्वाला टोली चौक, सेंट्रल स्ट्रीट, एकरा मस्जिद चौक व कर्बला चौक पहुंचेंगे।
- हिंदपीढ़ी, बंसी चौक, कोहिनूर चौक के जुलूस शम्स नौजवान मुहर्रम कमेटी के नेतृत्व में निर्धारित मार्ग से होकर लेक रोड स्थित छत्ता मस्जिद के पास पहुंचेंगे। इमामबख्श अखाड़ा के भी सभी जुलूस दोपाहर 12 बजे से पहले मिलन स्थल तक पहुंच जायेंगे।
- लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा सज्जाद के नेतृत्व में मौलाना आजाद काॅलोनी, चिश्तिया अखाड़ा, रजा कालोनी, कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला, कांटाटोली चौक होते हुए सभी जुलूस संयुक्त रूप से गुदरी चौक पहुंचेंगे।
- यहां नाजिर अली लेन, बलदेव सहाय लेन, अली नगर, चिश्तिया नगर सहित सभी अखाड़े काली स्थान रोड, रमा शर्मा लेन, चर्च रोड प्रथम स्ट्रीट होते हुए उर्दू लाइब्रेरी के पास पहुंचेंगे।
- यहां तीनों प्रमुख अखाडडों के झंडों का मिलन होगा। उर्दू लाइब्रेरी के बाद धवताल, इमामबख्श और लीलू अली अखाड़ा के सभी जुलूस अपर बाजार स्थित धवताल इमामबाड़ा पहुंचेंगे। यहां सलामी देने के बाद कर्बला पहुंचेंगे। फातेहा के बाद इसका समापन होगा।