L19/DESK : झारखंड की राजधानी रांची में रविवार की सुबह मानसून की इंट्री हो गयी,सुबह से राजधानी के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से पिछले तीन दिनों से पड़ रही उमस भरी गरमी से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है। बारिश ने रांची नगर निगम के बड़े-बड़े दावों की पोल भी खोलकर रख दी। सुबह-सुबह जमकर बारिश होने के बाद किशोर गंज का कई निचला हिस्सा बारिश और नाली के पानी से लबालब हो गया। बिरसा मुंडा राजपथ के नाम से जाना जानेवाला यह मार्ग वीआईपी मार्ग है राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेता-विधायक इस सड़क से गुजरते हैं।
बारिश के दिनों में इस रोड से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार को महज कुछ घंटों की बारिश में अपर बाजार के सेवा सदन के पास रास्ते में यह इलाका भी नालियों के पानी से डूबाता नजर आया। लोगो का कहना है कि नालियों का पानी सब्ज़ियों के दुकान और घरों में नाली का पानी घुस जाता है। सड़कों पर कचरे का अंबार बिखर जाता है, जिससे हमें और भी परेशानी होती है। अपर बाजार के बकरी बाजार, जेजे रोड, महावीर चौक, रातू रोड में कब्रिस्तान का इलाका भी पानी से लबालब हो गया। बारिश के बाद नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने से यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।