L19/dhanbad : तोपचांची अंचल के हरिहरपुर थाना (गोमो) क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित आदिवासियों का धर्म स्थान सरना स्थल की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। भू-माफियाओं इस जमीन पर अवैध कब्जा करने की फिराक में हैं जमीन पर रात के अंधेरे में नींव खोदकर चहारदीवारी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सोनोत संथाल समाज की तोपचाची प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष महालाल सोरेन ने धनबाद के डीसी को आवेदन देकर चहारदीवारी निर्माण पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया जा रहा है। सरना स्थल कमेटी के अध्यक्ष शंकर मरांडी ने बताया कि सरना स्थल की जमीन पर अवैध कब्जा का प्रयास बीते एक साल से चल रहा है।
अंधेरे में चहारदीवारी के लिए आहिस्ता-आहिस्ता नींव खोद रहे- भू-माफिया
पिछले वर्ष ग्रामीणों के विरोध के बाद भू-माफिया कुछ माह तक शांत रहे, इसके बाद अब रात के अंधेरे में चहारदीवारी के लिए आहिस्ता-आहिस्ता नींव खोद रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने नींव खेदने पर अविलंब रोक नहीं लगाई, तो आदिवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे, इधर, धनबाद डीसी को भेजे आवेदन में सोनोत संथाल समाज तोपचाची प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष महालाल सोरेन कहा कि लक्ष्मीपुर स्थित सरना स्थल पर आदिवासी हर साल सरहुल पर्व पर वृहत कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उन्होंने डीसी से मामले की जांच कराने की मांग की तथा भू-माफियाओं को जल्द से जल्द कारवाही करें नहीं तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेंगे।