L19/Ranchi : हरमू हाउसिंग कॉलोनी वास बोर्ड के फ्लैटों में जान जोखिम में डालकर लोग रह रहे हैं। बाबू वीर कुंवर सिंह चौक के आसपास बने जनता फ्लैट की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो गया है। बोर्ड ने इन फ्लैटों को कंडम घोषित कर दिया है, इसके बाद भी दर्जनों परिवार उसमें अवैध तरीके से कब्जा करके रह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने फ्लैट को किराये पर भी दे दिया है। ऐसे फ्लैटों से अवैध कब्जा हटाने की मुहिम के तहत आवास बोर्ड की टीम 29 अप्रैल को पहुंची।लेकिन, टीम के आने से पहले ही कई कब्जेधारी फ्लैट खाली करके वहां जा चुके थे, लेकिन उन्होंने दरवाजे पर ताला लगा था।
यह देखकर आवास बोर्ड के अस्सिटेंट इंजीनियर राजेश कुमार ने खाली फ्लैट के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ने का आदेश दिया। ताला टूटने के बाद सभी 10 फ्लैटों को सील कर दिया गया। उस क्रम में एक फ्लैट में रह रहे परिवार ने कुछ समय देने की मांग की, लेकिन मौके पर मौजूद अरगोड़ा सीओ अरविंद ओझा ने सख्ती से कहा कि हर हाल में अभी फ्लैट खाली करना होगा। इसके बाद परिवार ने घर से सामान निकाल दिया। एक घंटे के बाद उस फ्लैट को सील कर दिया।
नया अपार्टमेंट बनाने की योजना
हरमू, अरगोड़ा और बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैटों को तोड़कर उसके जगह पर नया फ्लैट बनाने की योजना 2018 में बनी थी। बोर्ड ने सभी जर्जर फ्लैटों का सर्वे कराकर उन्हें कंडम भी घोषित कर दिया, लेकिन उन फ्लैटों से अवैध कब्जा नहीं हटाने के कारण से आज तक यह योजना पेंडिंग है। सभी जर्जर फ्लैटों को तोड़कर उसके जगह पर नए फ्लैट बनाए जाएं तो उतनी ही जमीन पर 500 से ज्यादा फ्लैट बनेंगे। जिससे लोगों को आवासीय कॉलोनी में आवास मिलेगा और बोर्ड की भी कमाई बढ़ेगी।
बोर्ड ने बंद घरों पर भी की सील
आवास बोर्ड के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले फेज में कुल 56 आवासों को खाली कराना है। अभी तक 25 आवास खाली कराए जा चुके हैं। कुछ लोगों ने कोर्ट का स्टे आर्डर दिखाया है, इसलिए वैसे लोगों को छोड़ा गया है। 4 मई तक अभियान चलेगा। इस दौरान सभी घरो को खाली कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो लोग नोटिस मिलने के बाद भी घर खाली नहीं करेंगे, तो बोर्ड जबरन खाली कराएगा और उसमें होने वाला खर्च भी कब्जेधारियों से वसूल करेगा।