L19 SAHIBGANJ : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह ज़िले साहेबगंज के अंतरगत राजमहल नगर पंचायत के एन एच 80 मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क के जर्जर होने का मुख्य कारण सीवरेज के कार्य बताया जा रहा है। लोगो ने बताया कि लगभग 6 वर्षों से भी ज़्यादा समय से सीवरेज का कार्य इस क्षेत्र में चल रहा है, सड़कों को पाइप डालने के लिए तोड़ा गया है जिस कारण मुख्य मार्ग और ख़राब हो चुकी है ।
बड़ी बड़ी गाड़ियां चलने के कारण धूल उड़ने से लोगों को गंभीर बीमारियां होने की संभावना है। कई बार इस समस्या के लेकर बड़े बड़े नेताओं ने पत्राचार भी किया लेकिन सड़क नहीं बन पाई। जिस क्षेत्र की मांग गंगा पुल बनाने की थी अब यह मांग एक सड़क तक ही सिमटकर रह गई है। आप इसे विभाग की लाचारी समझे या राजनीतिक एजेंडा । इस क्षेत्र में विकास कोसों दूर तक नही है। लोगों का कहना है कि जहाँ गंगा पुल बनाने की बात थी वहाँ सड़के नहीं बन पा रही तो लोग और सरकार से क्या उम्मीद करें।