RANCHI : झारखंड में ठंड का असर लगातार बना हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है, जहां आज और कल तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है.
इसे भी पढ़ें : कोयला खनन से जुड़े अहम मुद्दों पर केंद्र–राज्य के बीच सकारात्मक चर्चा, मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय कोयला मंत्री
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, रांची, खूंटी और बोकारो जिलों में ठंडी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा. इन इलाकों में रात और सुबह के समय ठिठुरन ज्यादा महसूस की जा रही है.
राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. गुमला, लातेहार और लोहरदगा जैसे इलाकों में तापमान काफी नीचे चला गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह-सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ रहा है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण फिलहाल ठंड का यह दौर जारी रहेगा. आने वाले 24 से 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें : CIP कांके की 147 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण, झारखंड हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें. सुबह और देर रात अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की भी अपील की गई है.
शीतलहर के कारण ग्रामीण इलाकों में जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है, वहीं शहरों में भी लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं.
