L19 DESK : अब से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गढ़वा में दो दिवसीय बंशीधर महोत्सव का उदघाटन करेंगे। महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मुख्यमंत्री सबसे पहले बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मेले का औपचारिक उदघाटन किया जायेगा। राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर इस महोत्सव को लेकर गढवा में हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय बंशीधर महोत्सव भव्य, आकर्षक व अभूतपूर्व होगा। उन्होंने हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्व का दर्जा दिया गया है। महोत्सव का आयोजन हर साल सरकारी खर्च पर किया जायेगा।
साथ ही बंशीधर बाबा मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मैं प्रयासरत हूं।
मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, मंदिर कमेटी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग व जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। दो दिवसीय महोत्सव जिले के लिये एतिहासिक होगा।
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राजकीय बंशीधर महोत्सव में शामिल होने के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जिले के सभी लोगों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि राजकीय महोत्सव किसी राजनीतिक संगठन का नहीं बल्कि संपूर्ण गढ़वा जिला का कार्यक्रम है। जिसमे सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है।