L19 DESK : झारखंड अब आतंकियों के निशाने पर है, पाकुड़ जिले के कई युवकों को बांग्लादेश से आए आतंकियों द्वारा ट्रेनिंग दिए जाने की खबर है. ट्रेनिंग देने का खुलासा एक खुफिया फत्र के जरिए हुआ है. जारी पत्र के अनुसार बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद, वहां लगातार भारत विरोधी प्रतिबंधित संगठन, भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहे हैं.
वहीं, इसी साजिश के तहत बांग्लादेश के कई आंतकी झारखंड के पाकुड़ पहुंचे थे और यहां के युवाओं को ट्रेनिंग देकर वापस लौट गए. इसकी सूचना मिलते ही झारखंड एटीएस के द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पूरा मामला समझिए
दरअसल, बांग्लादेश से सीमा पार कर झारखंड पहुंचा, जेएमबी आंतकी अब्दुल मम्मुन मुर्शिदाबाद, धुलियान के रास्ते होते हुए झारखंड के पाकुड़ पहुंचा. पाकुड़ में उसने जेएएचए(JAHA) नामक संगठन के साथ बैठक की. इसके बाद उस संगठन के सदस्यों को आतंकी ट्रेनिंग दी और फिर वापस बांग्लादेश लौट गया. वहीं, इस पूरे मामले की जांच खुद झारखंड एटीएस कर रही है. सारे जिलों के एसपी और डीआईजी को गोपनीय सूचनाएं जुटा कर कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया है.
कौन है JMB आतंकी अब्दुल मम्मुन मुर्शिदाबाद
मिली जानकारी के अनुसार आतंकी अब्दुल मम्मुन बांग्लादेश के सतखीरा के गोपीनाथपुर इलाके का रहने वाला है. अब्दुल अवैध तरीके से बीते 6 जनवरी को धुलियान होते हुए झारखंड के पाकुड़ पहुंचा, उसके बाद JAHA- इंडिया के लगभग 15 सदस्यों को ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग के अलावा अब्दुल की मौजूदगी में जेएएचए- इंडिया और जमात उल मुजाहिदीन के सदस्यों की बैठक भी हुई. बैठक पाकुड़ के इस्लामी दावा सेंटर, दुबराजपुर में हुई थी. ट्रेनिंग देने के बाद अब्दुल वापस धुलियान के रास्ते ही बांग्लादेश लौट गया.