L19/Bokaro : बोकारो दौरे पर आए जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्यपाल को राज्य में धारा 356 के लिए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट बनाकर भेजना चाहिए, क्योंकि राज्य में मंत्री मनमानी कर रहे हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। बोकारो परिसदन में मीडिया से बात करते हुए सरजू राय ने कहा कि मैंने राज्यपाल से झारखंड के कई मुद्दों को लेकर मिला और मांग पत्र सौंपा है। क्योंकि किसी भी मुद्दे पर प्रशासन जांच की कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में राज्यपाल को अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि अब समय आ चुका है।
वही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राज्य में भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी है। लेकिन मैं जिस मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मिलने का काम कर रहा हूं, उन मुद्दों पर भाजपा चुप है। अब हमें लगता है कि भाजपा के नेताओं को भी मेमोरेंडम देना पड़ेगा, क्योंकि वीडियो मामले में सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया जबकि प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले में बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट किया उसके बाद भाजपा पूरी तरह से साइलेंट मोड में आ गई। क्योंकि जमशेदपुर में भाजपा पूरी तरह से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कब्जे में है और यही कारण है कि तीन वर्षों में बन्ना गुप्ता के मामलों में कोई बयान अभी तक उनका नहीं आया है।