L19/Bokaro : जरीडीह प्रखंड अन्तर्गत बाँधडीह पंचायत के तिलैयाटांड़ गांव में गुरुवार को सुवर्णबनिक (बंगाली) धर्मशाला निर्माण भूमि पूजन सुवर्णबनिक (बंगाली) कल्याण समिति के द्वारा किया गया। नेतृत्व कृष्णा दत्ता व अध्यक्षता डोमन चंद्र दे ने किया। संचालन संरक्षक भोला प्रसाद दत्ता ने किया। कार्यक्रम में विधि विधान से आचार्य के द्वारा पूजा करने के उपरांत बिभिन्न गांव से आये समाज के प्रबुद्ध लोगो ने एक एक ईंट रखकर धर्मशाला निर्माण की नींव रखी।
जमीन दाता सतीश दत्ता व उनके पत्नी श्यामली दत्ता को समिति के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। लोगो ने उत्साह दिखाते हुए बढ़चढ़कर सहयोग किया। अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी डोमन चंद्र दे ने कहा की धर्मशाला निर्माण होने से सुवर्णबनिक समाज की क्षेत्र मे एक अलग पहचान बनेगी। कहा की आज बेरमो विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15 हजार सुवर्णबनिक जाती के लोग है परन्तु एकजुट के आभाव कारण नगण्य है।
हम सभी को गांव गांव जाकर समाज को एकजुट करना होगा। कृष्णा दत्ता ने भूमि पूजन में शामिल लोगों का आभार जताते हुए समाज को हर स्तर पर मजबूत करने की बात कही। मौके पर मथुर चंद्र दे, कृष्णा दत्ता, हराधन दे, सुमन कुमार पॉल, सागर सिंह, अंजनी कुमार पॉल, विश्वजीत पॉल, गोपी दे, महेंद्र दत्ता, सुनील कुमार आड्डी, श्रीधर कुमार दत्ता, अजित कुमार दत्ता, शिवनाथ दत्ता, पुनु दे, गुलाब चंद दे, नेपाल चंद्र दास, सपन चंद्र दे, महेश प्रसाद दे, त्रिलोचन दत्ता, सतीश चंद्र दे, रोहित दे, संजय कुमार पॉल, रजत कुमार आड्डी, शुभम पॉल, परेश चंद्र दे सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।