L19/Desk : राज्य भर में वन टाईम राशन डीलरों का सर्वे किया गया । राशन डीलरों में इस निरीक्षण के बाद हड़कंप मच गया है । वहीं, रांची जिले में निरीक्षण दल में 22 अफसरों को रखा गया था । एक अफसर को पांच राशन दुकानों का निरीक्षण करना था। रांची जिले में कुल 110 दुकानों का निरीक्षण हुआ ।
निरीक्षण में खुद डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी शामिल थे । इस दौरान अधिकारियों ने कई गड़बड़ियां भी पकड़ीं । जानकारी के मुताबिक कार्यालय को लगातार राशन कम देने और पंजी का संधारण सही तरीके से नहीं होने की जानकारी दी । रांची जिले में राशन डीलरों की संख्या 2100 है ।
इन राशन दुकानों का किया गया सर्वे
इटकी,लापुंग, अनगड़ा और नगड़ी सहित अन्य प्रखंडों के राशन दुकानों का किया गया सर्वे । निरीक्षण के दौरान सारे डीलरों को सही तरीके से राशन बंटाने का आदेश डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दिया है।
क्या-क्या गड़बड़ियां मिली
राशन डीलर से भंडार पंजी की मांग की गयी तो वो पंजी नहीं पाए । सूचना के पट में कई गड़बड़ियां मिलीं । कहीं भंडारण सही तरीके से नहीं मिला, तो कहीं पंजी का संधारण का तरीका गलत मिली है । यही नहीं कई जगहों पर लाभुकों को कम अनाज वितरण का मामला भी सामने आया।