L19/Ranchi : रांची के रिम्स प्रबंधन सर्जरी विभागों को एनेस्थिसिया मशीन में प्रयोग होने वाला सोडा लाइम केमिकल नहीं मिल रहा है। इधर, सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने प्रबंधन को पत्र लिखा है कि यही हालात रही, तो सर्जरी टालनी पड़ सकती है। सूत्रों ने बताया कि सोडा लाइम केमिकल की कीमत मात्र 2500 रुपये है, लेकिन यह नहीं दिया जा रहा है। बार-बार हमे मांगना पड़ता है।
वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि एनेस्थिसिया मशीन में सर्जिकल ऑब्जर्वर होता है, जिसमें सोडा लाइम केमिकल का प्रयोग किया जाता है। बेहोशी के बाद मरीज के मुंह में पाइप डाल दी जाती है, जिसके जरिए कार्बन डाइऑक्साइड (सीओटू) मशीन में पहुंचता है। यहां सोडा लाइम केमिकल कार्बन डाइऑक्साइड को शुद्ध हवा में बदल देता है। यह केमिकल सर्जरी में अहम भूमिका निभाता है ।