L19 DESK : गैंगस्टर अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। अदालत की ओर से पूछा गया कि पुलिस अतीक अहमद व अशरफ अहमद को अस्पताल के गेट तक पैदल क्यों लेकर जा रही थी। इसके अलावा, ये भी पूछा गया कि उन्हें ले जा रहे वाहन को सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया।
पीठ ने सरकार से कहा है कि वह हत्याकांड की जांच से संंबंधित रिपोर्ट अदालत में पेश करें। इसके लिए सरकार को 3 हफ्ते का समय दिया गया है। इसके साथ ही अदालत ने यूपी सरकार से कहा कि वह घटना से पहले हुई मौतों और उसके बेटे की एनकाउंटर की जांच के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दे। इसके बाद ही मामले की सुनवाई होगी।
बता दें, 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद व उसके भाई पर हुई गोलीबारी को लेकर वकील विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दायर की है। इसके तहत भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ से वकील ने तत्काल सुनवाई की मांग की थी।