L19/Chatra : चतरा के पत्थलगड़ा स्थित इटखोरी बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी को एसीबी ने गुरुवार को 7,500 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह आरोप आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160 व 176 की सेविकाएं मीना बाला और बबिता देवी ने लगाया है। जिसका सत्यापन करने पर यह सच पाया गया।
दरअसल, जब ये दोनों सेविकाएं फरवरी व मार्च महीने का पोषाहार वाउचर जमा करने बाल विकास परियोजना, इटखोरी गयीं, तब पर्यवेक्षिका ने उनसे कहा कि पहले पांच महीने के पोषाहार के पैसे से 15 प्रतिशत कमिशन दो, तभी फरवरी व मार्च के पोषाहार वाउचर के पैसे जमा किये जायेंगे। कमीशन नहीं देने पर वाउचर जमा नहीं होगा।
दोनों घूस नहीं देना चाहती थीं, इसलिए इन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन पत्र सौंपा जिसमें आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी। इसके बाद जब सत्यापनकर्ता ने इस संबंध में विधिवत जांच की, तो रिश्वत की बात सच पायी गयी। इसके आधार पर गुरुवार को ब्यूरो के दंडाधिकारी सहित ट्रैप टीम ने पर्यवेक्षिका को 7,500 रुपए का घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।