L19/JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के डुमरिया क्षेत्र में हाथी के कुचलने से धानु हेम्ब्रम का गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के डोक्टोरो ने ओपरेशन किया। फिलहाल जख्मी धानु हेम्ब्रम खतरे से बहार हैं। अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविन्द्र कुमार ने बताया की हाथी के कुचलने से जख्मी को सुबह ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एमजीएम भेजा गया था। जख्मी के पेट से आंत बाहर निकल गया था। जबकि शारीर के एनी हिस्से में भी गंभीर चोटें हैं। अस्पताल में डॉ योगेश कुमार की टीम ने जख्मी का ओपरेशन किया ।