KHUNTI : झारखंड के खूंटी जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक गंभीर वारदात सामने आई है. जिले के ग्रामीण इलाके में आदिवासी कांग्रेस से जुड़े युवा नेता सुमित तिग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार की सख्ती, नदी-तालाब से जल उपयोग पर भी पाबंदी लागू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमित तिग्गा को देर शाम अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
