L19 DESK : झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने 28 मार्च को भुवनेश्वर में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के दिवंगत पिता स्व. देवेंद्र प्रधान के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे.
वहीं, सुदेश महतो ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. देवेंद्र प्रधान का राजनीतिक-सामाजिक जीवन अनुकरणीय रहा है और ओडिशा की जनता में वह बेहद लोकप्रिय रहे हैं.