जैनामोड फोर लेन चौक से फुसरो मेनरोड तक लगाये गये स्पीड ब्रेकर अब धीरे धीरे कबड़ने लगे हैं। कोई ब्रेकर के फाइवर को घटिया किस्म तो कोई हाइवा डंफर चालकों की कारस्तानी बता रहा है। बताया जाता है कि बिगत एक माह से इस रोड में लगभग एक दर्जन स्थानों में मसलन राजकीय पॉलिटेक्निक खुटरी के समीप चार जगह तुपकाडीह तेनु बोकारो से पहले ,मानगो ,कलाली मोड़ ,तांतरी दुर्गा चौक ,पिछरी आदि गांव के पास लगे ब्रेकर कबड़ने लगे हैं। आमजन के अनुसार रात के वक्त इस रोड में हाइवा चलाने वाले चालक अपनी गाड़ी का स्पीड बनाये रखने के लिए ब्रेकर को विभिन्न औजार से कबाड़ कर फेंक देते हैं। बताते चलें कि इस रोड में बिगत छह माह में कई लोगों की जान तेज रफ्तार ट्रक और हाइवा चलाने वाले चालकों ने ली है। इनकी गति को कम करने के ख्याल से स्पीड ब्रेकर लगाया गया जो गुणवत्ता में कमजोर निकला।