
L19/Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राँची आने को लेकर गुरुवार को उप प्रशासक रजनीश कुमार ने निगम के सुपरवाइजर तथा जोनल सुपरवाइजरों के साथ बैठक किया। रजनीश कुमार ने आदेश दिया कि शहर के सभी मुख्य मार्गों को 24 घंटे के दरमियान साफ-सफाई की जाए तथा अतिक्रमण कर के लगाई गई दुकानों को तत्काल हटाने को कहा। साथ ही दुकानदारों द्वारा सड़कों पर गंदगी फ़ैलाने पर जुर्माना वसूलने को भी कहा।
विधुत शाखा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि शहर के प्रमुख सड़कों में जहाँ भी स्ट्रीट लाइट खराब हैं , उसे जल्द से जल्द ठीक करें। वहीं ,मुख्य पथों पर लगे फूलों के गमले एवं पेड़ पौधों की ट्रिमिग करायें। इसके अलवा शहर के मुख्य सड़कों पर लगे सभी अवैध रूप से लगे बैनर-पोस्टर तथा झंडा को भी हटाने का आदेश दिया। मक्खी और मछरों के प्रकोप को देखते हुए ,पूरे शहर में फॉगिंग करने का तथा मुख्य सड़कों में खुलें छोटे-बड़े नालियों को स्लैब से ढकने का सलह दिया गया है।
