
L19 DESK: बालासोर रेल दुर्घटना मामले में रेलवे मंत्रालय ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को हटा दिया है। इससे पहले चार वरीय अधिकारियों को भी रेल मंत्रालय की तरफ से हटा दिया गया था। अर्चना जोशी को कर्नाटक के बेलहंका रेलवे पहिया फैक्टरी का महाप्रबंधक बनाया गया है। रेलवे सूत्रों का कहना है, कि 2जून 2023 को बालासोर में हुए रेल हादसे में 280 से अधिक रेल यात्रियों की मौत हो गयी थी और 11 सौ से अधिक लोग घायल हो गये थे। रेलवे मंत्रालय को बालासोर रेल हादसे में अभी भी पांच दर्जन से अधिक अज्ञात शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच रेलवे हादसे के बाद से एक्शन में आये मंत्रालय ने अब तक जीएम समेत पांच बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अभी मामले की जांच सीबीआइ कर रही है।
