L19 DESK : पर्यटन किसी भी राज्य को आर्थिक और सामाजिक पहचान देने के लिए बेदह जरूरी है. ऐसे में अब झारखंड सरकार ने भी इस ओर ध्यान देना शुरु कर दिया है. इसी के तहत पर्यटन विभाग, अब राज्य में स्काई डाइविंग फेस्टिवल की तैयारी में है. स्काई डाइविंग के अलावा भी कई योजनाओं पर काम की तैयारी शुरु कर दी गई है.
टूरिज्म सर्किट से इन स्थलों को जोड़ने की तैयारी
आपको बता दें कि राज्य सरकार और पर्यटन विभाग भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू, डोंबारी बुरु को टूरिज्म सर्किट से जोड़ेगी. इसके अलावा दिउड़ी मंदिर को भी इस सर्किट से जोड़ने की तैयारी है. बहरहाल, इससे पहले झारखंड में पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.