बिहार के बाद अब झारखंड से भी जहरीली शराब पीने से मौत के मामले सामने आने लगे हैं. झारखंड के पलामू जिले में बीते दो हफ्ते में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पलामू के छतरपुर में जहरीली शराब बेचने की बात कही जा रही है. महुआ से बनने वाली शराब में यूरिया, कीटनाशक दवाईयां और अन्य कई रासायनिक पदार्थ मिलाया जा रहा है, जिसके वजह से लोगों की मौत हो रही है.
उनकी हुई मौत
- सुनार मुहल्ला निवासी 40 वर्षीय अनिल रजक
- 35 वर्षीय गोपाल रजक
- बस स्टैंड निवासी 35 वर्षीय भोला चंद्रवंशी
- भीष्म पासवान
- बाजार परिसर निवासी अनिल चंद्रवंशी
- दास मुहल्ला निवासी सुनील दास शामिल हैं.