L19/ SIMDEGA : झारखंड के सिमडेगा सदर के अंचल अधिकारी हैं प्रताप मिंज. वह बिना किसी आदेश के किसी के बुलावे पर कहीं भी चले जाते हैं। जब बात नहीं बनती है, तो गाली-गलौज पर उतर आते हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं। लोकतंत्र 19 के पास ऐसे सबूत हैं, वीडियो भी है। यह वीडियो नौ मार्च की रात का है यानी होली के ठीक दूसरे दिन का. 1.03 मिनट के वीडियो में सीओ प्रताप मिंज कुछ लोगों से घिरे दिख रहे हैं और अचानक उनका टेंपरेचर हाई हो जाता है और वो मोबाइल पर किसी से बातचीत करते हुए यह कह रहे हैं कि मेरे ऊपर तीन लाख लेने का आरोप लगा रहा है… माद…….।।।।।।।।।। इसके बाद भीड़ ने सीओ साहब को दबोच लिया, कहा गाली देगा….गाली देगा औऱ बात आगे बढ़ गयी।
क्या है मामला
कोचेडेगा पंचायत के लिची बगान में अवस्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में खाद्यान्नों की ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर सीओ साहब नौ मार्च की रात में जांच करने गये थे। इसकी शिकायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज टोप्पो ने की थी। सीओ प्रताप मिंज और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत और सिमडेगा जिला समाहरणालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत नीतीश के साथ वहां गये। ग्रामीणों का कहना था कि पहले से वहां जिला बल के एक दर्जन से अधिक जवान तैनात किये गये थे।
पंकज कुमार भगत सिमडेगा समाहरणालय में कार्यपालक दंडाधिकारी के पद पर हैं। जांच के क्रम में पंकज भगत तो ढलमला गये, पर सीओ साहब पूरे अंदाज में थे। सीओ साहेब ने न सिर्फ गांव वालों और शिकायतकर्ता को मां-बहन कर गालियां दी और उल्टे गांव वालों को नसीहत दे दी और गांव वालों से उलझ गये औऱ महिलाओं के साथ बदसलुकी भी की।
ग्रामीण जसिंता कुजूर ने दर्ज करायी महिला थाने में शिकायत
घटना के बाद 10 मार्च को पंकज टोप्पो की पत्नी जसिंता कुजूर ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि नौ मार्च को कोचेडेगा के जन वितरण प्रणाली के डीलर लेतारेस टोप्पो को राशन के चावल की कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने रंगें हाथों पकड़ा. इसकी सूचना सिमडेगा मुफस्सिल थाने को भी दी गयी। मुफस्सिल थाना पुलिस से बल भी दिया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत और सीओ प्रताप मिंज भी जांच के लिए आये।
कार्यपालक दंडाधिकारी नशे में धूत होकर मुखिया शिशिर टोप्पो तथा पंकज टोप्पो की गिरफ्तारी करने का आदेश देने लगे। गांव वालों की ओर से समझाने की कोशिश भी की गयी कि राशन की कालाबाजारी की सूचना देने पर उल्टा प्रशासन की ओर से सूचना दाता पर ही कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान हुई बहस बाजी के दौरान मेरी केरकेट्टा, सुषमा कुल्लू, रोशन, निर्मला, केरकेट्टा के साथ धक्का मुक्की की और गंदी गालियां तक देते हुए वेश्या शब्द का उपयोग किया गया ।