L19 DESK : झारखण्ड के साहेबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में फिर से रुबिका हत्याकांड जैसा मामला देखने को मिला है। बोरियो थाना के चटकी गांव के जंगल से मानव खोपड़ी और शरीर के चार टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने मामले को देखते हुए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है और शरीर के दूसरे टुकड़ों की तलाश कर रही है।
बता दें कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि चटकी जंगल में इंसानी शरीर के कुछ टुकड़े मिले हैं साथ ही एक खोपड़ी भी मिली है। जैसे ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँचती है तो पुलिस को यहां से शरीर के कुछ टुकड़ों के साथ – साथ खून से सना नाइटी, चप्पल बाल और बाइक की चाबी मिली है। गांव वाले ने बताया कि ये खून सने कपड़े एक लापता आंगनबाड़ी सेविका का हो सकता है,क्यूँकि आंगनबाड़ी सेविका लंबे समय से गायब थी।इधर गांव वालों ने आंगनबाड़ी
सेविका के कपड़े की पहचान कर ली है।
इधर इस हत्याकांड ने एक बार फिर से साहेबगंज को चर्चा में ला दिया है जहाँ चर्चित रुबिका हत्याकांड हुई थी। इसी तरह उसकी हत्या की गयी थी। 27 अप्रैल से बोरियो प्रखंड के बांझी चटकी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन लापता थी। उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच चटकी पहाड़ पर मंगलवार की शाम एक महिला का शव मिला।
खून से सने कपड़े मिले जिसने उसकी हत्या की आशंका को और बल दे दिया है। तीन दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका की मां संजलि टुडू ने बेटी की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने महिला के पति और परिजनों से पूछताछ की थी। हालांकि, उसका कोई पता नहीं चला।
मालोती बोरियो संताली गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी 2007 में बांझी चटकी गांव के प्रधान के पुत्र तलु किस्कू से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें रोबेन किस्कू, सलखु किस्कू व पूजा किस्कू शामिल हैं। मालोती की बहन रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन ससुराल चटकी गांव जाना नहीं चाहती थी। उसके जीजाजी तालु किस्कू उसे जबरन घर लेकर चला गया। 19 अप्रैल को गम्हरिया की दूसरी लड़की से शादी कर ली और उसे अपने घर ले आया।
रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन से 27 अप्रैल की रात दो बजे बात हुई थी। इसके बाद से बातचीत बंद हो गई। इसके बाद वह अपनी बहन के घर चटकी गई थी लेकिन उसे धमका कर भगा दिया गया। शक होने पर अपनी मां के साथ थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी। परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने ही हत्या कर शव को जंगल में टुकड़ों में करके फेंक दिया है पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है प्राथमिक दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।