GOMIA : गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया धुर्वा मोड़ टेकर स्टैंड स्थित झोपड़पट्टी होटल और दो गुमटी में बीती देर रात आग लग गई. इस आग में पूरा होटल एवं दो गुमटी जलकर खाक हो गया. बगल के होटल को भी आग अपने चपेट में ले लेती, लेकिन उस होटल में होटल संचालक मौजूद था जिस कारण उसने अपने होटल को आग लगने से बचा लिया. आनन-फानन में गोमिया थाना को इसकी सूचना दी गई साथ ही आईईएल कंपनी को फोन कर आग लगने की घटना की जानकारी दी गई. दमकल गाड़ी आग बुझाने के लिए जब तक पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. होटल सहित सारा सामान चलकर खाक हो चुका था.
इसे भी पढ़ें : इस बार का नगर निकाय चुनाव बैलेट बॉक्स में, मेयर और पार्षद के अलग-अलग रंग के पेपर
इस घटना पर होटल मालिक का कहना है कि रात के अंधेरे में किसी शरारती तत्व ने होटल के पीछे में आग लगा दिया जिसके कारण होटल में आग लगी और करीब एक लाख मूल्य से अधिक रूपये का सामान जलकर खाक हो गया.
