L19 DESK : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में विश्व महिला दिवस यानी 8 मार्च से ही पैसे आने शुरू हो गए हैं. हालांकि, सभी महिलाओं के खाते में पैसे पहुंचने में अभी कुछ और दिन का समय जरूर लगेगा. लेकिन होली से पहले सभी लाभुक महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के पैसे देने की योजना राज्य सरकार ने बना ली है. ऐसे में आने वाले 3-4 दिनों में सभी के खाते में पैसे पहुंच जाने की संभावना है.
हालांकि, दो-तीन महीनों से पैसे आने का इंतजार करती महिलाओं के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि भले ही विधानसभा के बजट सत्र में मंत्री चमरा लिंडा ने होली से पहले दो महीने यानी जनवरी और फरवरी के 5 हजार रुपए भेजे जाने की बात कही थी. लेकिन सरकार ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए महिलाओं के खाते में 75 सौ रुपए भेजने शुरू कर दिए हैं. ये पैसे जनवरी, फरवरी और मार्च, तीनों महीने के एक साथ भेजे जा रहे हैं. होली से पहले महिलाओं के खाते में एकसाथ 75 सौ आना काफी मददगार साबित होगा.
मंईयां सम्मान के पैसे भेजने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा “झारखंड में महिला दिवस पर राज्य की सभी मंईया को सम्मान राशि के पूरे 7500 रुपये सभी के बैंक खातों में पहुंच रही है. अब, होली के पावन पर्व पर, सभी मंईया अपने परिवार के साथ खुले मन से रंगों का आनंद ले सकती हैं और इस सम्मान राशि का उपयोग अपने परिवार की खुशियों को बढ़ाने में कर सकती हैं. मैं सभी राज्य की महिलाओं को नमन करता हूँ और साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ. हालांकि, महिला दिवस के दिन से जो राशि महिलाओं के खाते में जाने शुरु हुए हैं वो संवत: 13 मार्च तक राज्य के सभी लाभुकों के खाते में चले जाएंगे. क्योंकि 14 मार्च को सरकारी छुट्टी है और 15 मार्च को होली. ऐसे में जिन भी महिलाओं के खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं, उन्हें जल्द ही पैसे उनके खाते में भेज दिए जाएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 10 जिलों के लाभुकों के खाते में पैसे भेजे गए हैं, जिसमें बोकारो, चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, पाकुड़, सिमडेगा, जामताड़ा और लोहरदगा जिला शामिल है. बाकी जिलों के लाभुकों के खाते में भी पैसे जल्द डाल दिए जाएंगे. दरअसल, जिन जिलों के लाभुकों को पैसे नहीं भेजे गए हैं, उनके डाटा पोर्टल में अभी तक अपलोड नहीं किए गए हैं. लेटेस्ट डाटा अपलोड होते ही पैसे भेज दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा एक दिन पूर्व ट्रेजरी में बिल भेजे जाने के बाद जिलों में राशि हस्तांरित करने का निर्देश बैंकों के भेजा गया, जिसके बाद बैंक खाते में राशि हस्तांतरित होनी शुरु हो गई. बहरहाल, अब इस योजना की पात्रता नहीं रखने के बावजूद लाभ उठाने वाले लाभुकों को राज्य सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी में है. दरअसल, 6 जनवरी, 2025 को जब महिलाओं को दिसंबर महीने की किस्त 2,500 रुपए दी गई थी तब लाभुकों की संख्या 56 लाख 61 हजार 791 थी. लेकिन कई लाभुकों के फर्जी तरीके और अपात्र होने की खबरों के बीच सरकार ने भौतिक सत्यापन शुरू किया.
सत्यापन के बाद 43 लाख 85 हजार 357 लाभुकों को ही मात्र योग्य पाया गया. बाकी 12 लाख 76 हजार 434 लाभुकों को होल्ड पर रख दिया गया. लेकिन जिन 43 लाख 85 हजार 375 लाभुकों को भौतिक सत्यापन के बाद पात्र पाया गया उनमें से भी मात्र 37 लाख 55 हजार 233 लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक्ड है. ऐसे में यह तो साफ है कि उन 37 लाख 55 हजार 233 लाभुकों को पैसे मिलेंगे, बाकी के खाते में पैसे जाएंगे या नहीं उस पर फिलहाल संसय बरकरार है. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार उन महिलाओं को भी पैसे देने की बात सामने आई है, जिनके खाते आधार से लिंक्ड नहीं है. बाकी किनके-किनके खाते में मंईयां सम्मान के पैसे आ गए हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. .शुक्रिया