L19 DESK : जमीन घोटाला, खनन घोटाला, टेंडर कमीशन और शराब घोटाले की जाँच कर रही है ईडी को राज्य के एक सीनियर आईएएस अफसर की कुंडली खँखाल रही है। ईडी फिलहाल जमीन घोटाले में अहम भूमिका निभा रहे है वरीय आईएएस द्वारा किये गए निवेश का पता लगा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस आईएएस अफसर की कुंडली ईडी खंगाल रही है। रांची के बड़गाईं अंचल क्षेत्र में भी जमीन खरीदी गई है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है।
बता दे की इस जमीन के दस्तावेज को ईडी ने खंगाल लिया है। जमीन IAS अफसर की पत्नी के नाम पर खरीदी गई है और पैसों का भुगतान बैंक के जरिए किया गया है। जमीन की खरीद-बिक्री के लिए जो दस्तावेज तैयार किया गया है, उसमें खरीददार ने अपने पति का नाम लिखा है। लेकिन पति क्या करते हैं, यह नहीं लिखा गया है। ईडी इनके ठिकानों पर जल्द छापेमारी कर सकती है। इसके साथ ही झारखंड के कई और IAS और IPS के निवेश और जमीन की खरीद-बिक्री में संलिप्त होने की जांच भी की जा सकती है।