L19 DESK : झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार के स्तर से आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में रिक्त पदों पर कैडेट्स का चयन किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद और युवा कार्य विभाग, झारखंड ने सूचना भी जारी की है। 15 मई से अलग-अलग जिलों में अलग अलग खेल प्रकार के लिए ट्रायल लिया जायेगा।ट्रायल के दौरान एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी जैसे खेलों में काबिल कैंडेटों का सेलेक्शन किया जाएगा है ।15-21 मई के बीच होने वाले ट्रायल में झारखंड के स्थायी निवासी आवेदक या खिलाड़ी ही शामिल हो सकते है। सुबह सात बजे से ट्रायल आवेदकों ट्रायल स्थल पर को पहुंचना है 10 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को ही इसमें मौका दिया जाएगा। सलेक्ट खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की सुविधा भी दिया जाएगा।